ताजमहल में शाहजहां का तीन दिनी उर्स शुरू
ताजमहल में शाहजहां का तीन दिनी उर्स शुरू
आगरा (उप्र), 10 मार्च (भाषा) मुगल बादशाह शाहजहां का 366 वां उर्स ताजमहल में बुधवार सुबह से शुरू हो गया। अपराह्न में गुस्ल की रस्म हुई। तीन दिवसीय उर्स में पर्यटकों को तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने का अवसर मिलेगा।
उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को ताजमहल खुला रहेगा। इस दौरान पर्यटकों को ताजमहल में उर्स के पहले और दूसरे दिन बुधवार-बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजे से निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
इस्लामिक कैलेंडर के तहत होने वाले उर्स का आयोजन दस से 12 मार्च तक किया जा रहा है।
इस संबंध में खुद्दाम ए रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शाहजहां की कब्र पर संदल चढ़ाया जाएगा और तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह से शाम तक हाथ के पंखे और चादरपोशी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा 1331 मीटर सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। इनके अलावा अन्य छोटी-बड़ी चादर कब्र पर चढ़ाई जाएंगी।
इस संबंध में ताजमहल प्रभारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि उर्स के पहले और दूसरे दिन दोपहर दो बजे से ताजमहल में सभी को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को ताजमहल खुला रहेगा और उस दिन पूरे दिन प्रवेश निशुल्क रहेगा।
भाषा सं शफीक

Facebook



