लॉकडाउन खुलने पर शाकुम्भरी देवी मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया | Shakumbari Devi temple opened for devotees when lockdown opens

लॉकडाउन खुलने पर शाकुम्भरी देवी मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

लॉकडाउन खुलने पर शाकुम्भरी देवी मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

लॉकडाउन खुलने पर शाकुम्भरी देवी मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 14, 2021 7:56 am IST

सहारनपुर, 14 जून (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के मद्देनजर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां शाकुम्भरी देवी मन्दिर के प्रबंधकों ने मंदिर खोलने का निर्णय किया है। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था।

प्रदेश में ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू होने पर अब मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालु सोमवार सुबह सात बजे से शुक्रवार शाम सात बजे तक मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन कर सकेंगे।

मन्दिर के व्यवस्थापक आदित्य राणा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लॉकडाउन खुलने पर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय किया गया। शनिवार और रविवार को मन्दिर परिसर की विशेष साफ सफाई के साथ सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा और श्रद्धालुओं को उचित दूरी बनाकर मन्दिर में प्रवेश करना होगा। राणा ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि

लेखक के बारे में