Sheopur News: एमपी में भारी बारिश से मचा कोहराम, उफान पर पार्वती नदी, कई गांवों पर बाढ़ का संकट
Big meeting of BJP in Bhopal regarding assembly elections 2023
Sheopur News: श्योपुर। एमपी के मालवा समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से पार्वती नदी में उफान है। जिसके चलते खतौली पुल पर करीब 6 फीट पानी भर गया है। इसके बाद कोटा-श्योपुर हाईवे को बंद कर दिया गया है। हाईवे बंद होने के बाद श्योपुर से राजस्थान का संपर्क टूट गया है। पुल के दोनों तरफ प्रशासन ने बैरिकेड लगा दिया गया है। जिसके चलते आज श्योपुर-कोटा मार्ग बंद रहेगा ।
पार्वती नदी में आए उफान से नदी किनारे बसे कई गांवों के लिए खतरे की घंटी बच गई है। नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने पुलिस और बाढ़ राहत अमले को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी जान- माल का नुकसान ना हो।

Facebook



