शिवसेना कार्यकर्ता ने ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक को दुकान का नाम बदलने को कहा
शिवसेना कार्यकर्ता ने ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक को दुकान का नाम बदलने को कहा
मुंबई, 19 नवम्बर (भाषा) शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने उपनगरीय बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहा है।
शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर के फेसबुक पेज पर साझा किये गए एक वीडियो क्लिप में वह दुकान मालिक से दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर करने को कहता दिख रहा है। उसने दलील दी कि कराची पाकिस्तान में है जो ‘‘आतंकवादियों का देश है।’’
नंदगांवकर ने कहा, ‘‘मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो..हमें कराची नाम से परेशानी है। हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया। पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है।’’
नंदगांवकर ने कहा कि वह ‘‘दुकान मालिक को दुकान का नाम बदलने के लिए समय देंगे।’’ वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा है कि ‘कराची’ नाम वाले बोर्ड को 15 दिन के भीतर बदल दिया जाए।
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में शिवसेना पर उसके एक कार्यकर्ता द्वारा दुकान मालिक को ‘‘धमकाने’’ को लेकर निशाना साधा और मुंबई पुलिस से इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा।
भाषा अमित उमा
उमा

Facebook



