शिवसेना विधायक सरनाईक से ईडी ने छह घंटे तक की पूछताछ

शिवसेना विधायक सरनाईक से ईडी ने छह घंटे तक की पूछताछ

शिवसेना विधायक सरनाईक से ईडी ने छह घंटे तक की पूछताछ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 10, 2020 2:46 pm IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के यहां स्थित कार्यालय में बृहस्पतिवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से धन शोधन के एक मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।

ईडी ने पिछले महीने सरनाईक की संपत्तियों की तलाशी ली थी।

वह आज पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी के बल्लार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय पहुंचे और शाम साढ़े पांच बजे बाहर आए।

 ⁠

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं और अगर ‘टॉप्स सिक्योरिटी सर्विस’ किसी घोटाले में लिप्त है तो वह सामने आना चाहिए।

ईडी ने 24 नवंबर को सरनाईक, टॉप्स समूह, उसके प्रवर्तक राहुल नंदा और कुछ अन्य व्यक्तियों की दस संपत्तियों की तलाशी ली थी।

शिवसेना नेता ने कहा, “मैं ईडी की जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। ईडी के अधिकारियों ने सवाल पूछे और बहुत अच्छा व्यवहार किया।”

सरनाईक ने कहा, “अगर टॉप्स सिक्योरिटी सर्विसेज में कोई भ्रष्टाचार या घोटाला हुआ है तो वह सामने आना चाहिए और जनता को सच पता चलना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें या उनके परिजनों को एजेंसी के सामने प्रस्तुत होने के लिए बुलाया जाएगा, वह दो घंटे के भीतर उपस्थित हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए ईडी को उन्हें नोटिस भेजने की जरूरत नहीं है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में