शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- लॉकडाउन के कारण ‘शिक्षित लोगों’ ने अपनाया अपराध का रास्ता

शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- लॉकडाउन के कारण 'शिक्षित लोगों' ने अपनाया अपराध का रास्ता

शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- लॉकडाउन के कारण ‘शिक्षित लोगों’ ने अपनाया अपराध का रास्ता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 12, 2020 2:31 pm IST

मुंबई: शिवसेना ने लॉकडाउन के दौरान ‘शिक्षित लोगों’’ के आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने पर सोमवार को चिंता जाहिर की और कहा कि मुंबई और पुणे जैसे शहरों में रोजगार देने वाले व्यापार अगले छह महीने तक चालू रहने चाहिए। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में पुणे में गुजारा ना होने पाने के कारण दो ‘ उच्च शिक्षित’ व्यक्तियों द्वारा की गई एटीएम लूट और नासिक में 225 रुपये वेतन मिलने पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी की कथित आत्महत्या का हवाला दिया गया है।

Read More: पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या…

पार्टी ने इन घटनाओं को महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन का ‘दुष्प्रभाव’ बताया है और मुंबई तथा ठाणे में महिलाओं के गले से ‘मंगलसूत्र’ लूटने की घटनाओं का भी जिक्र किया है। संपादकीय में कहा गया है कि घर-संसार चलाने के लिए व बाल-बच्चों का पेट भरने के लिए समाज के शिक्षित लोगों के अपराध के मार्ग पर जाने घटनाएं सामने आयी हैं। यह सरकार के कान में खतरे की घंटी बजाने के लिए काफी है।

 ⁠

Read More: अमित जोगी का बड़ा बयान, आदिवासी था.. आदिवासी हूं.. आदिवासी रहूंगा और मरवाही से ही चुनाव लड़ूंगा

पार्टी ने कहा कि रोजगार की तलाश में लगे लोग अपने बच्चों के खातिर कानून तोड़ने को भी तैयार हैं। संपादकीय में, मुंबई के गोरेगांव में एक डांस बार पर पुलिस के हालिया छापे का भी जिक्र है जिसमें 11 महिलाओं को बचाया गया था और 15 ग्राहकों तथा बार के चार कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। पार्टी ने कहा, ‘मुंबई-पुणे जैसे शहरों में रोजगार देनेवाले हर व्यवसाय अगले छह महीने चालू रखें, इसका ख्याल रखना ही होगा। कानून का पालन कौन कितना करता है? इस पर बोला जाएगा तो कई लोग जांच के दायरे में आ जाएंगे।’

Read More: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, KKR करेगी गेंदबाजी

संपादकीय में यह भी कहा गया है कि अगर उद्योग को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा जाएगा तो ‘क्या बचे हुए 50 प्रतिशत लोगों और उनके बाल-बच्चों का पेट पालने की व्यवस्था क्या सरकार करने वाली है? ‘

Read More: चोर जरा हटके! सुपर बाजार से 65 हजार रुपए का सामान और कैश किया पार, दुकानदार के लिए पत्र छोड़कर मांगी माफी, बताई क्‍या थी मजबूरी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"