शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक कल, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक कल, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2018 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बुधवार को शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को निरंतर चालू रखने के प्रस्ताव, भोपाल में भारत माता परिसर निर्माण के लिए नगर निगम को भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी शामिल है। कैबिनेट की बैठक दोपहर साढे तीन बजे होगी।

पुलिस से डायल 100 छीनकर युवती का अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

कैबिनेट बुधवार के दिन इन प्रस्तावों पर मुहर लगाने का काम कर सकती है। भोपाल में नेवल सेलिंग नोड की स्थापना हेतु भूमि आवंटन, सागर के खुरई में नए ग्रामीण थाने की स्थापना, विदेशों में शिक्षा के लिए अनुसूचित जनजाति छात्रों कि छात्रवृत्ति योजना मे आय सीमा बढ़ाकर 6 लाख से 10 लाख करने का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर चालू रखने का प्रस्ताव, भोपाल में भारत माता परिसर निर्माण के लिए नगर निगम को भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव, मध्यप्रदेश नगरपालिका विधि अध्यादेश 2018 – नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधीन राजधानी परियोजना प्रशासन, भोपाल के अंतर्गत लोक वित्त से वित्त पोषित कार्यक्रमों योजनाओं एवं परियोजनाओं के परीक्षण तथा प्रशासकीय अनुमोदन का प्रस्ताव, लोक निर्माण विभाग में विजय सिंह वर्मा को संविदा नियुक्ति पर प्रमुख अभियंता बनाए जाने का प्रस्ताव और एमएसएई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संवर्धन सुविधा प्रदाय योजना 2017 -18 से निरंतर रखने के प्रस्तावों पर चर्चा संभव है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24