भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि केले की फसल क्षति पर राहत राशि अब 1 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगी। आरसीबी के तहत यह पहले 13 हजार 500 रुपए प्रति हेक्टेयर थी। शिवराज ने आज बुरहानपुर में आंधी से क्षतिग्रस्त केले की फसल का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बुरहानपुर के शाहपुर व उमरदा सहित विभिन्न गांवों में आंधी से केले की फसल को नुकसान हुआ है। करीब 30 फीसदी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस से केला उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
वेब डेस्क, IBC24