पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग ,सारे दस्तावेज हुए खाक

पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग ,सारे दस्तावेज हुए खाक

  •  
  • Publish Date - August 27, 2018 / 04:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

शाजापुर । देर रात एबी रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लग गई। गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों और भवन स्वामी ने दमकल दल को बुलाया।बताया जा रहा है कि  रविवार सोमवार की दरमियानी रात 3:30 बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में बैंक में रखे दस्तावेज कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और दमकल दल ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें –दिवंगत पूर्व राज्यपाल टंडन की श्रद्धांजलि सभा 27 अगस्त को राजभवन में 

जानकारी के अनुसार बैंक कार्यालय के ऊपर रहने वाले चौधरी परिवार के घर में धुआं घुसने लगा तो सभी घरवाले छत पर पहुंच गए। इसी दौरान गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया देखते ही देखते डायल हंड्रेड लालघाटी पुलिस सहित दमकल दल मैं आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कार्यालय भवन चारों तरफ संपर्क होने के कारण बिल्डिंग में धुआं फैल गया जिससे आग बुझाने के काम में कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी बताया जा रहा है बैंक का फर्नीचर सहित कंप्यूटर वह दस्तावेज जलकर राख हो गए लेकिन तिजोरी कक्ष पूरी तरह सुरक्षित है।

वेब डेस्क IBC24