चलती सिटी बस में लगी आग, कूद-फांदकर भागे यात्री, देखिए वीडियो
चलती सिटी बस में लगी आग, कूद-फांदकर भागे यात्री, देखिए वीडियो
रायपुर। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार इलाके में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क aप्र चलती हुई सिटी बस में आग लग गई। बस में दर्जनों यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।
यह घटना महोबा बाजार ब्रिज के समीप आर के मॉल के सामने की बताई जा रही है। बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बस आर के मॉल के सामने पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लगी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी बाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया
हालांकि आग लगते ही ड्राइवर ने वहीं बस रोक दी, बस के रुकते ही यात्री किसी तरह कूद-फांदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
देखिए वीडियो
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



