HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से बचाने में छग को मिली बड़ी सफलता

HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से बचाने में छग को मिली बड़ी सफलता

HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से बचाने में छग को मिली बड़ी सफलता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 12, 2017 1:11 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय सफलता पाई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 3 लाख 93 हजार गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. जिनमें से 232 महिलाओं को HIV संक्रमित पाया गया । इनमें से 219 संक्रमित गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया.. राहत की बात ये रही कि इनमें से 213 बच्चों में HIV का संक्रमण नहीं पाया गया.


लेखक के बारे में