बांदा, चित्रकूट में अलग अलग घटनाओं में सर्पदंश से छह लोगों की मौत

बांदा, चित्रकूट में अलग अलग घटनाओं में सर्पदंश से छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बांदा/चित्रकूट (उप्र), आठ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा और चित्रकूट जिले में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को छह लोगों की मौत हो गयी।

बांदा जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत सचान ने मंगलवार को बताया कि ‘सर्पदंश के इलाज के लिए अस्पताल भर्ती गिरवां कस्बे के विनोद (27) और उसकी पत्नी मिथलेश (25) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। दंपति को सोते समय जहरीले सांप ने काटा था।’

उन्होंने बताया कि ‘मरका थाना के समगरा गांव के किसान राजाराम (27) और सिंहपुर गांव की शांति देवी (45) को खेतों में काम करते वक्त सर्प ने डस लिया था, उनकी भी इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल में मौत हो गयी है। सभी शव पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिए गए हैं।’

चित्रकूट जिले से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्र के सभापुर गांव में खेत में कृषि कार्य करते समय रामचन्द्र (42) को जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसी प्रकार कर्वी कोतवाली क्षेत्र के भैरोपागा की रहने वाली महिला किसान मुनिया देवी (45) की सर्पदंश से मौत हो गयी।

भाषा सं जफर पवनेश धीरज

धीरज