किसान आंदोलन में अब तक 27 सरकारी और 191 निजी वाहन फूंके गए

किसान आंदोलन में अब तक 27 सरकारी और 191 निजी वाहन फूंके गए

किसान आंदोलन में अब तक 27 सरकारी और 191 निजी वाहन फूंके गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 10, 2017 7:24 am IST

किसान आंदोलन में अब तक 27 सरकारी और 191 निजी वाहन फूंके जा चुके हैं.प्रदर्शनकारियों ने तीन थानों के साथ आठ चौकियों में आग लगाई है. इंटेलीजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि आंदोलन में 108 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं आंदोलन को लेकर अब तक 231 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इंटेलीजेंस आईजी ने दावा किया है कि शुक्रवार को स्थिति नियंत्रण में रही. हालांकि फंदा के पास प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से तीन और सीआरपीएफ कंपनियां बुलाई गई हैं. हाईवे पर आगजनी की घटनाएं रोकने के लिए प्रदेश के सभी हाइवे की सुरक्षा बढ़ाई गई है.


लेखक के बारे में