ससुराल में दामाद का ऐसा स्वागत! पहले तो जीजा को जमकर पीटा फिर निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया, साली से प्रेम पड़ा भारी..देखें वीडियो
ससुराल में दामाद का ऐसा स्वागत! पहले तो जीजा को जमकर पीटा फिर निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया, साली से प्रेम पड़ा भारी..देखें वीडियो
अलीराजपुर। मानवता को शर्मसार करती एक घटना सामने आई है। जहाँ एक युवक को अपनी साली सें प्रेम करना भारी पड़ गया। जहां युवक के ससुराल वालों ने जीजा-साली के अवैध संबंधो का पता चलने पर युवक की पहले तो जमकर पिटाई की और फिर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। मामला उदयगढ़ थाना क्षेत्र के उती गाँव का है।
हालाँकि घटना करीब 10 दिन पहले की बताई जा रही है। लेकिन गाँव वालों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर इलाके में तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और घटना में शामिल दस लोगों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: राजगढ़ कलेक्टर पर टिप्पणी से नाराज इस आईएएस ने सोशल…
आपको बता दें कि आदिवासी इलाका होने की वजह से क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जहाँ लोग खुद ही अपने तरह से न्याय करने लगते है जाने अनजाने कानून हाथ में ले लेते हैं, ऐसे में सरकार की और इन ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृति के प्रयास की ज़रूरत लगातार महसूस होती है।
ये भी पढ़ें: आपदाग्रस्त परिवारों को रियायती दर पर मिलेगा गेहूं, …

Facebook



