बीमा अनियमितताओं की जांच करेगा विशेष दल : महाराष्ट्र के मंत्री

बीमा अनियमितताओं की जांच करेगा विशेष दल : महाराष्ट्र के मंत्री

बीमा अनियमितताओं की जांच करेगा विशेष दल : महाराष्ट्र के मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 30, 2021 1:06 pm IST

औरंगाबाद, 30 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार और दादा भूसे ने औरंगाबाद में रविवार को खरीफ फसलों से संबंधित एक समीक्षा बैठक की और बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि बीमा कंपनियां किसानों को उनके दावे से कम का तो भुगतान नहीं कर रही हैं।

राजस्व राज्य मंत्री सत्तार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले साल फसल बीमा के तौर पर 5,800 करोड़ रुपये का प्रीमियम (अधिशुल्क) जमा किया लेकिन इन बीमा कंपनियों ने किसानों के दावे पर सिर्फ 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों की जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों का नार्को जांच हो।’’

 ⁠

इस मुद्दे पर कृषि मंत्री दादा भूसे ने कहा कि इस पूरे मुद्दे की जांच अगले आठ दिनों में एक विशेष टीम करेगी।

भूसे ने कहा, ‘‘फसल बीमा का मुद्दा पेंचीदा है और इसे बारीकी से देखे जाने की जरूरत है।’’

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में