निर्वाचन आयोग के अधीन में राज्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, चुनाव परिणाम आने तक प्रतिनियुुक्ति

निर्वाचन आयोग के अधीन में राज्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, चुनाव परिणाम आने तक प्रतिनियुुक्ति

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 03:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अफसरों को निर्वाचन आयोग ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर गृह विभाग के उप सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है। चुनाव परिणाम आने तक सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे।

पढ़ें- शहर से गांव तक मतदान जागरुकता मुहिम, ग्रामीणों को दिलाएंगे मतदान का संकल्प

लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा के तहत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा पदाभिहित समस्त पुलिस अधिकारी, निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक से निर्वाचन के परिणाम आने की तिथि तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त माने जाएंगे।

पढ़ें- डॉ राकेश गुप्ता और नितिन सिन्हा ने पुनित गुप्ता के खिलाफ की लिखित श…

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के गृह विभाग के उप सचिव ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि इसके तहत ऐसे पुलिस अधिकारी इस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीनस्थ और अनुशासन के अधीन होंगे।