Aaj Ka Mausam chhattisgarh: आज से नौतपा की शुरुआत, तापमान में होगी बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने बताया कैसे रहेंगे अगले 10 दिन

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 10:53 AM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 10:53 AM IST

रायपुर: अगले 15 दिन का मौसम chhattisgarh आज से नौतपा शुरू हो गया है, यानि आज से गर्मी की दोहरी मार पड़ने वाली है। कहा जाता है कि नौतपा का नौ दिन पूरे साल का सबसे गर्म दिन होता है, जिसके चलते लोगों को दोपहर में घरों से बाहर निकलने से मना किया जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर कम ही देखने को मिलेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं, नौतपा के पहले ही आंधी तूफान के साथ बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live: CM नवीन पटनायक ने डाला वोट, कहा-‘हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे’

तापमान में होगी बढ़ोतरी

अगले 15 दिन का मौसम chhattisgarh मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान, INDIA गठबंधन की जीत का किया दावा

अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर रामेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज आंधी के आठ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज दिन भर राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की बात कही है। इसके साथ ही देर रात राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने किया मतदान, कहा-‘मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं’

अभी दो सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो सिस्टम बने हुए हैं। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित साइक्लोन सर्कुलेशन से लेकर एक द्रोणिका मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जो मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है, जिसकी वजह से नमी आ रही है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया मतदान, लोकतंत्र के इस महापर्व में निभाई सहभागिता

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

Read More: Hardik Pandya Natasa Stankovic divorced? हार्दिक पांड्या ने पत्नी से लिया तलाक…मुआवजे के तौर पर देनी पड़ी 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी? T20 World Cup से पहले आई निराश करने वाली खबर

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो