लोकायुक्त के शिकंजे में घूसखोर सब इंजीनियर, ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त के शिकंजे में घूसखोर सब इंजीनियर, ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 17, 2019 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

हटा। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। हटा नगर पालिका के सब इंजीनियर को टीम ने 60 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सब इंजीनियर जुवेद कुरैशी ने ठेकेदार से बिल भुगतान के ऐवज में 60 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।

पढ़ें- बसों में आग लगने से अफरातफरी, विधायक ने दो गाड़ियों को खुद चलाया और…

ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कर दी। टीम सब इंजीनियर को शिकंजे में लेने जाल बिछाया। ठेकेदार ने रिश्वत के पैसे देने सब जुवेद कुरैशी को एक होटल में बुलाया। पैसे लेते ही लोकायुक्त ने आरोपी सब इंजीनियर को धर दबोचा।

पढ़ें- रमेश बैस ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, सीएम बघेल के लिए कही ये बात.. जानिए

फरियादी राजेन्द्र असाटी नपा हटा में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। सभी कार्य पूर्ण होने के बावजूद मूल्यांकन और भुगतान के एवज में सब इंजीनियर जुबेर खान ने कमीशन की राशि 65,000 की मांग कर रहा था। लेकिन ठेकेदार की गुजारिश पर बात 60 हजार देने की तय होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।