सुतापा सिकदर ने इरफान के नाम लिखा पत्र, मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी

सुतापा सिकदर ने इरफान के नाम लिखा पत्र, मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी

सुतापा सिकदर ने इरफान के नाम लिखा पत्र, मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 31, 2020 3:56 pm IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए उनके नाम एक पत्र लिखकर कहा कि उनके लिए इस साल को सबसे बुरा बताना मुश्किल है क्योंकि इस साल की शुरुआत में इरफान उनके साथ थे।

54 वर्षीय खान कैंसर से दो वर्ष जूझने के बाद बीते 29 अप्रैल को दुनिया छोड़ गए।

इरफान के साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में साथ पढ़ने के बाद जीवन साथी बनी सिकदर ने कहा कि इरफान के बिना नए साल का स्वागत करना उनके लिए बहुत मुश्किल है।

 ⁠

उन्होंने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“2020 को सबसे बुरा साल बताना मुश्किल है क्योंकि इस साल भी तुम मेरे साथ थे। पिछले साल आज के ही दिन तुम पौधे लगाने में, चिड़िया का घोसला बनाने में मेरे साथ थे। मैं कैसे 2020 को अलविदा कह दूं! इरफान मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी!!”

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, 2017 में दिखायी गई इरफान की फिल्म ‘द सॉंग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने तो तैयार है।

भाषा

शुभांशि उमा

उमा


लेखक के बारे में