मध्यप्रदेश में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार और बढ़ता जा रहा है. सागर में तीन आरोपियों ने एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ कर जहरीला पदार्थ पिला दिया. गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-आ गया जोगी का उड़नखटोला, प्रदेश भर में करेंगे धुआंधार सौ सभाएं
ये भी पढ़ें- आज-कल में निपटा लो काम, जनवरी फर्स्ट वीक सूना रहेगा सरकारी दफ्तर
मध्यप्रदेश महिला क्राइम के मामले में देश भर में अव्वल है. यहां एक महिला अपराध होता है तो कुछ दिन बाद वैसे ही कई अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं.पुलिस को और मुस्तैद और आरोपियों पर फौरी तौर पर कार्रवाई करने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,28 हजार छात्र करेंगे करमा नृत्य
बहेरिया थाने के कर्रापुर गांव की ये घटना है. वारदात के बाद से फरार चल रहे तीनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
वेब डेस्क, IBC24