ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: February 9, 2021 5:09 am IST

ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ज्वलनशील गैस ले जा रहा एक टैंकर सड़क पर पलट गया जिससे इलाके में कुछ घंटों के लिये यातायात बाधित हो गया। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात 11 बजकर 15 मिनट के करीब घोड़बंदर रोड पर हुई हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि टैंकर में प्रोपेन गैस भरी हुई थी और वह गुजरात के जामनगर से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नगोथाने जा रहा था तभी यहां गायमुख चुंगी चौकी के निकट पलट गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि वाहन से गैस का रिसाव नहीं हुआ लेकिन इससे कुछ घंटों के लिये इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

स्थानीय दमकलकर्मी, पुलिस, आरडीएमसी और अन्य संबद्ध अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंटे बाद टैंकर को सड़क से किनारे किया गया जिसके बाद सामान्य यातायात बहाल हो पाया।

भाषा

प्रशांत शोभना

शोभना


लेखक के बारे में