महाराष्ट्र में छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 16, 2020 11:11 am IST

ठाणे, 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 39 वर्षीय एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

छात्र के पिता द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी डोम्बीवली के एक कॉलेज में पढ़ाता है और उसने पीड़ित छात्र (17) से 10,000 रुपये की मांग की थी।

मुम्ब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को कथित रूप से धमकी भी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह परीक्षा में उसे अनुत्तीर्ण कर देगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि छात्र इससे मानसिक तनाव में था और इसी कारण उसने इस वर्ष 14 फरवरी को दिवा इलाके में अपने घर पर फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में