बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को दी सच बोलने की सलाह, झूठ की लत से निकालने भेजी गांधीजी की आत्मकथा
बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को दी सच बोलने की सलाह, झूठ की लत से निकालने भेजी गांधीजी की आत्मकथा
इंदौर। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी को लेकर भाजपा हमेशा से निशाना साधते रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा के विधायक एवं लोकसभा प्रभारी रमेश मैंदोला का ट्वीट सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल ट्वीट के माध्यम से मैंदोला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को कहना चाह रहे है कि अब झूठ बोलना बंद करो,मैंदोला ने राहुल गाँधी को महात्मा गाँधी की आत्मकथा सत्य का प्रयोग नामक किताब भी ऑनलाइन उनके घर भेजी और पढ़ने की सीख दी है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”und” dir=”ltr”><a href=”https://t.co/CA6FwWnBEs”>pic.twitter.com/CA6FwWnBEs</a></p>— Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) <a href=”https://twitter.com/Ramesh_Mendola/status/1103614314311610368?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 7, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
लोकसभा चुनाव के करीब आते ही भाजपा अपने विपक्षियों को घेरने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है,बयानबाज़ी से ऊपर उठकर अब ट्विटर के माध्यम से राहुल गाँधी पर निशाना साधा जा रहा है।बता दें कि भाजपा विधायक रमेश मैंदोला को लोकसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में मैंदोला सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और राहुल गाँधी पर ट्वीट वार करते दिख रहे है। गुरुवार को मैंदोला ने राहुल गाँधी को टैग करते हुए लिखा की मैं आपके लिए चिंतित हूँ झूठ बोलने की आपकी आदत, अब लत बन गई है। आप एडिक्ट हो गए है। इससे मुक्ति गाँधीजी के मंत्र से मिल सकती है। आप झूठ की लत से निकल सकें इसलिए आपको गांधीजी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग यानी my experiment with truth भेजी है, ये हिन्दी में भी है और इंग्लिश में भी है।
ये भी पढ़ें –समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की पहली
हालांकि ट्वीट के बाद से मैंदोला बयान पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे है।गौरतलब है कि राहुल गाँधी पहले भी कई बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगा चुके है,बाद में अपनी ही बात से पलटते भी नज़र आये है,ऐसे में रिकॉर्ड तोड़ झूठे आरोपों से त्रस्त होकर मैंदोला ने राहुल गाँधी को गांधीजी की आत्मकथा की किताब ऑनलाइन घर भेजवा दी है।

Facebook



