घर के सामने खड़ी कार में लगी आग, कार पूरी तरह जलकर खाक
The car parked in front of the house caught fire, the car completely burnt down
Gayatri nagar fire news : रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के गायत्री नगर फेस-2 इलाके में घर के सामने खड़ी कार में आगजनी की घटना सामने आई है।
आग से कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
पढ़ें- नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली आज, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
अज्ञात बदमाशों पर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। खम्हारडीह थाना इलाके की ये घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें- इस बार पूरे भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ‘ला नीना’ का असर
वीडियो में देख सकते हैं कि पल भर में ही पूरी कार में आग फैल जाती है। आग से कार पूरी तरह खाक हो जाती है।

Facebook



