17 मई तक लॉकडाउन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, सभी शासकीय और निजी दफ्तर एक शिफ्ट में होंगे संचालित
17 मई तक लॉकडाउन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, सभी शासकीय और निजी दफ्तर एक शिफ्ट में होंगे संचालित
जबलपुर। आज से लॉकडाउन 2 खत्म हो गया है, वहीं अब लॉकडाउन 3 शुरू होगा, 17 मई तक के लिए कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार राशन-किराना दुकानें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दूध की बिक्री की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
इसके अलावा सब्जी मंडियों का संचालन 17 मई तक बन्द रहेगा। सभी शासकीय और निजी दफ्तर एक शिफ्ट में 33 फीसदी स्टाफ के साथ संचालित होंगे। वहीं इस दौरान कंटेनमेंट ज़ोन में आवा-जाही प्रतिबंधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: शिकायतों के बाद कृषिमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, खरीदी केंद…
बता दें कि जबलपुर में 92 मरीज हैं, वहीं यहां एक मरीज की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या 28 सौ के पार हो गई है।
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने बदला शराब दुकान खुलने और बंद होने का समय, आदेश जारी

Facebook



