छत्तीसगढ़ में 21 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली तीन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ी.. जानिए

छत्तीसगढ़ में 21 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली तीन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ी.. जानिए

  •  
  • Publish Date - March 15, 2019 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव का असर छत्तीसगढ़ के कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाओं पर भी पड़ता दिखायी दे रहा है। बिलासपुर में 23 अप्रैल को मतदान की तारीख होने की वजह से बिलासपुर की अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने 21 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक के बीच में होने वाली तीन परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं।

पढ़ें- हाईकोर्ट का फैसला, सौतेली मां भी बेटे से भरण पोषण लेने की हकदार

अटल यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मानें तो मतदान होने की वजह से परीक्षा लेना संभव नहीं है, लिहाजा मतदान में सहयोग करने और छात्रों के उपर से प्रेशर हटाने के लिए परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं।

पढ़ें- राहुल गांधी ने ‘हेल्थ फॉर ऑल’ वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा क…

विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि ज्यादातर मुख्य परीक्षाएं समाप्ति की ओर हैं, लिहाजा छात्रों के लिए परीक्षाएं टलने से ज्यादा समस्या नहीं होगी। चुनाव की वजह से टलने वाली परीक्षाओँ की तारीखें विश्वविद्यालय प्रबंधन अलग से जारी करेगा।