श्मशान में बातें कर रहे थे शव.. ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते, पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट | the former CM Kamal Nath's tweet would not have been alive if he had not fallen for the greed of 'good days' and '15 lakhs'

श्मशान में बातें कर रहे थे शव.. ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते, पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट

श्मशान में बातें कर रहे थे शव.. ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते, पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 17, 2021/7:07 am IST

भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने एक बार फिर से ट्वीट कर भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राज्य और देश में हो रही कोरोना से मौतों पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा कि ‘श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे, अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते ?

ये भी पढ़ें: लॉटरी का झांसा देकर महिला से 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>“श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे-<br>अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते “ ?<br>(सोशल मीडिया से साभार) <a href=”https://t.co/qA0JC9Q3Gs”>pic.twitter.com/qA0JC9Q3Gs</a></p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1394177480613797889?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही है, प्रदेश में बीते​ दिन 07 हजार 106 कोरोना मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक 6 हजार 992 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 652 है।

ये भी पढ़ें: CBI हिरासत में ममता बनर्जी के मंत्री और विधायक! समर्थकों के साथ मुख…

वहीं देश में #COVID19 के कारण 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।