दूल्हे की दाढ़ी शादी पर पड़ी भारी

दूल्हे की दाढ़ी शादी पर पड़ी भारी

दूल्हे की दाढ़ी शादी पर पड़ी भारी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 17, 2018 10:32 am IST

खंडवा। हिंदुस्तान में दाढ़ी-मूछों का बड़ा बोलबाला है. यहां शर्त भी दाढ़ी-मूछों पर ताव रखकर रखी जाती है. मतलब साफ है, कि यहां आन-बान-शान के साथ दाढ़ी-मूछ के भी बड़े मायने हैं. 

ये भी पढ़ें- श्रीचंद सुंदरानी का रास्ता रोक बच्ची ने किया सवाल, कहा- हमारी गली कब साफ कराओगे

 

 ⁠

 लेकिन इसके उलट मध्यप्रदेश के खंडवा में दूल्हे की दाढ़ी शादी में रूकावट बन गई. दूल्हे का होने वाला ससुर शर्त पर अड़ गया था कि जब तक दूल्हा दाढ़ी नहीं बनवाएगा. तब तक शादी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के महाधिवेशन में तय होगी नई दिशा, राहुल के भाषण पर सबकी नजर

 

दूल्हा भी दाढ़ी नहीं बनवाने के शर्त पर अड़ा हुआ था. सोमवार शाम को लग्न का शुभ मुहूर्त था. लेकिन दाढ़ी पर द्वंद खत्म नहीं हुआ और मुहूर्त निकल गया. मामला पुलिस में पहुंचा, फिर समझाइस पर दूल्हा दाढ़ी बनवाने राजी हो गया और दोनों की शादी हुई.

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में