विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, पेंशन के लिए दर दर भटक रही बुजुर्ग महिलाओं को लेकर पहुंचे बैंक

विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, पेंशन के लिए दर दर भटक रही बुजुर्ग महिलाओं को लेकर पहुंचे बैंक

विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, पेंशन के लिए दर दर भटक रही बुजुर्ग महिलाओं को लेकर पहुंचे बैंक
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 19, 2019 10:30 am IST

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने आज मानवता की मिशाल पेश की। विधायक जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की शुरुआत करने आए थे, तभी वहां 5 से 6 बुजुर्ग महिलाएं पेंशन के लिए भटक रही थीं। जिन्हेे देखकर विधायक ने खुद उनके दस्तावेज चेक किए और फिर अधिकारियों को फटकार लगा दी। इतना ही नही वे बुजुर्ग महिलाओं को अपनी गाड़ी मेें बैठाकर बैंक पहुंच गए।

यह भी पढ़ें —युवक ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर की खुदकुशी, स्थानीय लोगों ने कूदने से पहले युवती को पकड़ा

दरअसल ये महिलाएं रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम चुमरा की थीं और उन्हें पिछले 6 महिने से पेंशन नहीं मिल रहा था, सरपंच और सचिव के पास जाने के बाद वो उन्हें जिला में जाने की बात कहकर फटकार लगाकर भगा देते थे। इनमें कुछ महिलाएं विकलांग थीं तो कुछ विधवा, सभी पेंशन नहीं मिलने से खाने के लिए तरस रही थीं और रोज जिला मुख्यालय में आकर अधिकारियों का चक्कर काट रही थीं लेकिन उनकी परेशानी का हल नहीं हो रहा था।

 ⁠

यह भी पढ़ें  – प्रदेश सरकार ने बढ़ाया मंत्रियों का भत्ता, आवास, बिजली और पानी के म…

आज विधायक ने जैसे ही इन बुजुर्ग महिलाओं को अस्पताल में भटकते हुए देखा तो तत्काल वहां रुक गए और उनके साथ जमीन पर बैठ गए और उनके कागजात को देखना शुरु कर दिया। विधायक ने महिलाओं की बात सुनकर वहीं से अधिकारियेां को फटकार लगाना शुरु कर दिया और बताया की सरकार हर महीने वृद्धा पेंशन पंचायतों को भेजती है लेकिन वहां से गड़बड़ी हो रही है और बुजुर्गाें का पैसा नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें — केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने प्रिसिंपल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-…

विधायक ने बताया की लगभग तीन साल पहले तात्कालीन कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन ने सभी हितग्राहियों का बैंक अकांउट पीएनबी में खुलवा दिया था और आज उसी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि खाते बंद हो गए हैं और हितग्राहियों को इसका पता ही नहीं है। उन्होने बताया की इससे पहले भी उनके पास ग्राम पंचायत बगरा, चुमरा, लोधा, भंवरमाल और केरवाशिला के सैकडों ग्रामीण इस तरह की शिकायत लेकर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें — अनोखा प्रदर्शन: सड़क हादसों से आक्रोशित युवक ने खुद पर केरोसिन डालक…

विधायक ने बताया की कई जगहों पर बैंकों की भी लापरवाही है और पैसा भेजने के बाद हितग्राहियों के पैसों को वो ब्याज के रुप में काट रहे हैं और उसे जीरो कर दे रहे हैं। विधायक ने ब्लड बैंक की शुरुआत करने के बाद उन्हें खुद अपनी गाडी में बिठाकर बैंक लेकर गए और उनकी परेशानी को दूर किया।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/hytTsULfAIg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com