खुला बिल्डर की हत्या का राज, 16 साल पुरानी रंजिश का मामला

खुला बिल्डर की हत्या का राज, 16 साल पुरानी रंजिश का मामला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2017 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

 

रायपुर के सेजबहार इलाके में दो दिन पहले बिल्डर की हत्या मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने दो आरोपी मोहम्मद यासिन और गुरफान को गिरफ्तार कर लिया है। 16 साल पहले अपने बाप की हत्या का बदला लेने के हत्या की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, दो कारतूस, एक चाकू और बाइक बरामद कर ली है। हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी की अब भी पुलिस को तलाश है।

जानकारी के मुताबिक, 16 साल पहले जयराम कॉम्प्लेक्स के पीछे फारूख नाम के  व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसमें  बबलू रहमानिया भी आरोपी थी। 5 साल जेल में रहने के बाद जब बबलू छूटा तो वो फारूख के बेटे के सामने अकड़ कर चला करता, उसका मजाक उड़ता। उसके इस अकड़ से फारूख के बेटे बेहद आहत थे। इसके बाद 15 जून की रात जब बबलू बर्थडे पार्टी में गया तो इसकी खबर आसिफ और उसके भाई को लग गई। उसने तत्काल तैयारी की। आसिफ ने अपने दो दोस्तों को भी बुलाया और जैसे ही बबलू जन्मदिन की पार्टी से लौटा, घात लगाए आसिफ और उसके दोस्तोंने हमला कर उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।