बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ विकास में करेंगे सहयोग’

बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ विकास में करेंगे सहयोग'

  •  
  • Publish Date - February 15, 2020 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे और मध्य प्रदेश की सरकार के साथ विकास में सहयोग प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बीच में छोड़कर बाहर आए सिंधिया, वरिष्ठ नेताओं ने किया बचाव

बता दें कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज उन्हे सुबह से बधाई एवं शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। वहीं सीएम कमलनाथ ने नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है और प्रदेश के विकास में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की बात कही है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रदेश के खजुराहो से सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा को मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई।<br>उम्मीद करता हूँ कि प्रदेश के विकास , प्रगति व प्रदेशवासियो की भलाई के लिये प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में इनका सहयोग मिलेगा।<a href=”https://twitter.com/vdsharmabjp?ref_src=twsrc%5Etfw”>@vdsharmabjp</a></p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1228575465666797568?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 15, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: राकेश वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस ने किया था उपाध्यक्ष …

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर ट्वीट कर बधाई दी है, उन्होने कहा कि ‘वीडी शर्मा जी पार्टी के अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, संगठन में उन्होंने प्रदेश महामंत्री पद पर रहे हैं और अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन किया, वीडी शर्मा की अगुवाई में पार्टी नित नयी उपलब्धियां हासिल करेगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे काशी- महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना ! …