राकेश वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस ने किया था उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत, बागी होकर दाखिल किया था पर्चा | Rakesh Verma became District Panchayat President, Congress authorized for vice president

राकेश वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस ने किया था उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत, बागी होकर दाखिल किया था पर्चा

राकेश वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस ने किया था उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत, बागी होकर दाखिल किया था पर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : February 15, 2020/9:10 am IST

रायपुर। राकेश वर्मा ही बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। राकेश वर्मा पूर्व विधायक जनक राम वर्मा के बेटे हैं। कांग्रेस ने पहले राकेश वर्मा का नाम उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत किया था।

पढ़ें- भारत की तुर्की को दो टूक, जम्मू कश्मीर पर न करें बात तो दोनों देशों के लिए अच…

राकेश ने बागी तेवर दिखाते हुए अध्यक्ष का फॉर्म भरा था। राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ मैराथन बैठक के बाद राकेश के नाम पर सहमति बनी।

पढ़ें-आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले पूर्व अफसर पर लगा PSA, आ…

बता दें बलौदाबाजार विधायक शकुंतला साहू और चंद्रदेव राय राजीव भवन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से राकेश के पिता जनक राम वर्मा की शिकायत करने पहुंचे थे। काफी विवाद के बाद एक नाम पर सहमति बन पाई।