जो पानी 20 लाख लोगों को सप्लाई करते है वह पानी खुद नहीं पीते ! | The water that supplies 20 million people does not drink water themselves!

जो पानी 20 लाख लोगों को सप्लाई करते है वह पानी खुद नहीं पीते !

जो पानी 20 लाख लोगों को सप्लाई करते है वह पानी खुद नहीं पीते !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 26, 2017/4:29 pm IST

 

जबलपुर में नगर निगम अधिकारी जनता के पैसों की फिजूलखर्ची से बाज नहीं आ रहे हैं…ताजा मामला पानी की खरीदी से जुड़ा है…निगम जनता को जो पानी सप्लाई कर रहा है..खुद उसके अधिकारी वो पानी पीने को तैयार नहीं…और बाजार से प्योरिफाईड पानी खरीद कर अपनी प्यास बूझा रहे हैं…बाजार से आरओ वाटर की खरीदी में न हर महीने 40 – 50 हजार रुपये खर्च आ रहा है. कहने को तो जबलपुर में ही आधा दर्जन पंप हाउस हैं जिनके जरिये करीब 20 लाख की आबादी की प्यास बुझाई जा रही है लेकिन जब बात खुद के सेहत की आती है तो अधिकारी जनता को सप्लाई किये जाने वाले पानी को हाथ भी नहीं लगाना चाहते..ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जो पानी जनता को सप्लाई किया जा रहा है क्या वो साफ और शुद्ध है।