महिला ने सड़क पर की इस आदमी की धुनाई
महिला ने सड़क पर की इस आदमी की धुनाई
खंडवा नगर निगम चैराहे पर आज दोपहर एक महिला द्वारा एक अधेड़ को बीच सडक पर कॉलर पकड़ कर करीब आधा घंटा तक जमकर तमाशा किया गया. सबसे बड़ी बात यह रही की इस दौरान लोग जमकर तमाशा देखते रहे लेकिन कोई भी न तो समझाने आया न इसे छुड़ाने. सड़क पर तमाशा देखने वालों की भीड़ खडी हो गई. वाहनों की लम्बी कतार खडी हो गई लेकिन महिला का तांडव चलता रहा।
दरअसल यह महिला मायाबाई जनता स्कूल में चपरासी के पद पर पदस्थ थी. जिसे इस स्कूल से निकाल दिया गया था. महिला ने स्कूल के बाबू और प्रिंसिपल पर उसके साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा की उसे हर रोज शाम के बाद घर पर आने को कहा जाता है. उसके द्वारा विरोध किये जाने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया. आज जब नगर निगम चैराहे पर स्कूल के बाबू कंचन अधमने की मुलाकात महिला से हुई तब दोनों में सड़क पर ही बहस होते-होते मामला झूमा-झटकी तक जा पहुंचा. आखिरकार दोनों को समझाइश देकर वहां से हटाया गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने सारे आरोपों को बुबुनियाद बताया है।

Facebook



