फिर उठी कुत्तों की नसबंदी की मांग, संख्या बढ़कर पांच हजार होने का अनुमान

फिर उठी कुत्तों की नसबंदी की मांग, संख्या बढ़कर पांच हजार होने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कोरबा। कोरबा जिले के लोग कुत्तों का आतंक भी झेल रहे हैं। यहां निगम के करवाए गए सर्वे में शहर के 67 वार्डों में लगभग 5 हजार लावारिस कुत्तों का अनुमान है। वहीं कुत्तों की नसबंदी का काम करीब 6 महीने से बंद हो चुका है। एक साल में करीब दो हजार कुत्तों की नसबंदी पर 16 लाख रुपये खर्च करने और एक साल का ठेका खत्म होने के बाद से निगम ने काम के लिए दोबारा ठेका जारी करना जरूरी ही नहीं समझा।

पढ़ें- धू-धू कर जलेगा आतंक का आका मसूद अजहर, तैयारी पूरी.. देखिए

अगर नसबंदी के काम को शुरू करने में और अधिक समय लगा तो लावारिस कुत्तों की संख्या फिर से बढ़ सकती है। सुबह की सैर और स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा लावारिस कुत्तों के कारण खतरे में है।

पढ़ें-वंशवाद पर मोदी का कांग्रेस पर वॉर, कहा- प्रेस से पार्लियामेंट, सोल्…

वहीं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आचार संहिता खत्म होते ही टेंडर जारी हो जायेगा। फिलहाल कुत्तों की नसबंदी का काम बंद है। दें कि प्रियंका गांधी आज बोट यात्रा के जरिए पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी।