Motor vehicle theft case Bhopal : शोरूम से कार खरीदने के कुछ घंटे बाद ही कर लेते थे चोरी, न्यू ब्रांड कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Motor vehicle theft case Bhopal : शोरूम से कार खरीदने के कुछ घंटे बाद ही कर लेते थे चोरी, न्यू ब्रांड कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Motor vehicle theft case Bhopal
भोपाल । राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच ने गुना जिले से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नई कार जब्त की है। क्राइम ब्रांच ने जो कार जब्त की है, इसे दोनों ने 7 दिन पहले एक किसान के घर से चुराया था, चोरी की इस घटना में सबसे खास बात यह है कि आरोपियों ने पहले शोरूम पहुंचकर फीचर्स समझने के दौरान कार की एक चाबी चुरा ली थी। इसके बाद वह कार जिसने खरीदी उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। एक दिन की रैकी के बाद दोनों ने चाबी की मदद से एक दिन पहले खरीदी गई कार चुरा ली और फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: खुलासा: छोटे भाई पर बोझ बन गया था दिव्यांग, भाई ने ही आधी रात को गल…
काइम ब्रांच एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जामनेर गुना निवासी जितेंद्र गुर्जर और अवध गुर्जर शामिल हैं, जितेंद्र निजी काम करता है, जबकि अवध किसान है। 21 जून की सुबह 4 बजे बिलखिरिया निवासी किसान शावेज अहमद की नई कार चोरी हो गई थी, क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जांच के आधार पर जितेंद्र और अवध को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि शावेज जिस दिन शोरूम पर कार खरीद रहे थे तभी ये दोनों भी कार देखने उसी शोरूम पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, बोली- ‘इसी ने कहा था कि भूल …
यहां उसी कार के फीचर्स समझने के दौरान दोनों ने कार की एक चाबी चुरा ली आरोपियों ने अपनी एक जीप से शावेज का घर तक पीछा किया, एक दिन की रैकी के बाद दोनों ने 21 जून की सुबह 4 बजे कार चुरा ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नई कार जब्त कर ली है हालांकि, पुलिस को फिलहाल वह जीप जब्त करनी है जिससे दोनों ने शावेज का पीछा किया था, पूछताछ के दौरान दोनों से बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल क्राइम ब्रांच दोनों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में फैसला, ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50% की सब्सिडी, सोल…

Facebook



