छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी लगा 10 दिनों का लॉकडाउन, 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक रहेगा बंद

छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी लगा 10 दिनों का लॉकडाउन, 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक रहेगा बंद

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बीजापुर। प्रदेश के नक्सल प्रभावित ज़िले बीजापुर में भी 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है, 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, यहां आवश्यक सेवाओं के लिए सीमित समय के लिए छूट दी जाएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश में 20 से अधिक जिलों में लॉकडाउन लागू है।

ये भी पढ़ें: दो आरक्षकों की हत्या! शरीर पर डंडे और चाकू के निशान, खून से लथपथ मिले शव

बीते दिन बीजापुर में 9 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां बीते दिन 14250 कोरोना मरीज मिले ​थे, पिछले 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत भी हुई थी, छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 86 हजार 244 संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक 5307 मरीजों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 62 हजार 301 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, वहीं वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,18,636 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:रायपुर: इंडोर स्टेडियम कोविड हॉस्पिटल में 3 दिनों ह…