प्रदेश में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शनिवार को 18.6 डिग्री रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान, आज भी 3 डिग्री लुढ़केगा पारा
This time it will be cold in the state, the capital's minimum temperature was 18.6 degrees on Saturday, even today the mercury will drop by 3 degrees

temprature in chhattisgarh today : रायपुर। दिवाली के बाद प्रदेश में शुष्क हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है।
पढ़ें- बीच बचाव करना पड़ोसी महिला को पड़ा भारी, अस्पताल में हुई मौत
शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया।
पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर आएगी? दिवाली के 10 दिनों बाद आने वाले आंकड़ों पर सबकी नजर
वहीं अंबिकापुर में में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में इस बार काफी अच्छी ठंड पड़ने के संकेत है।
पढ़ें- 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग नहीं जा सकेंगे हज, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी की गाइड लाइन
आज भी प्रदेश के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है।