तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत

तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत

तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 26, 2021 9:01 am IST

शाजापुर, 26 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सलसलाई थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की पानी भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई ।

गुलाना पुलिस चौकी के प्रभारी तकेसिंह धूलिया ने शनिवार को बताया कि दो बहनें अपने ममेरे भाई के साथ घर के पास ही खेल रहीं थी और इसी दौरान बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए जिससे अरमान (8) ज्योति (8) व वंदना (6) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बच्चियां मोहनबड़ोदिया गांव की रहने वाली थीं और अपने मामा के घर आई थीं। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं।

 ⁠

गुलाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना


लेखक के बारे में