तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: January 12, 2021 12:37 pm IST

रायपुर, 12 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले में सुरक्षा बलों के सामने बासागुड़ा-जगरगुण्डा एरिया कमेटी के तीन नक्सलियों – एक्शन टीम के डिप्टी कमांडर आलम बामों (24), सदस्य मोडियम सुंदर (27) और ग्राम रक्षा दल तथा सप्लाई टीम के सदस्य मड़कम मोटू (28) ने आत्मसमर्पण कर दिया ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ सलवा जुडूम कार्यकर्ताओं की हत्या, पुलिस शिविर पर हमला करने, पुलिस दल पर हमला करने और वर्ष 2013 में बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में पत्रकार साई रेड्डी की हत्या में शामिल रहने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रूपए नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।

भाषा संजीव रंजन

रंजन


लेखक के बारे में