दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो जख्मी

दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो जख्मी

दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो जख्मी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 17, 2021 5:17 am IST

नवादा, 17 फरवरी (भाषा) बिहार में नवादा जिले के नगर थाना अंतर्गत काली मंदिर मोड़ के समीप बुधवार सुबह एक ट्रक और एक ई-रिक्शे के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है।

सदर अस्पताल में तैनात अवर निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस हादसे में ई-रिक्शे पर सवार अनिल कुमार की पत्नी सीमा कुमारी तथा दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गयी, उनकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

इस हादसे में घायल अनिल ने बताया कि वह अपने पुत्र का पटना से इलाज करा कर नवादा शहर लौटे थे तभी यह हादसा हुआ।

 ⁠

हादसे में गंभीर रूप से घायल अनिल और उनके बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ।

भाषा

सं, अनवर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में