अमरकंटक से पुरी जा रही टूरिस्ट बस खाई में गिरी, 30 से 35 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

अमरकंटक से पुरी जा रही टूरिस्ट बस खाई में गिरी, 30 से 35 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - December 25, 2018 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

बिलासपुर। गौरेला मार्ग में कारिआम के पास घाटी के बाद अमरकंटक से पुरी के लिए रवाना टूरिस्ट बस कारिआम के पास घाट उतरने के दौरान खाई में गिर गयी। घटना करीब रात्रि 9 बजे के लगभग की है। गौरेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरकंटक से बिलासपुर की तरफ आ रही टूरिस्ट बस बस में करीब पचास लोग सवार थे।

पढ़ें-भूपेश का मेगा रोड शो, कहा- पहली बनी किसानों की सरकार, चौबे के मंत्री बनने के सस्पेंस को किया क्लीयर

बस पलटने से करीब 30 से 35 लोगों को चोट आयी है। इसके अलावा 7 से 8 लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। वही घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला,कोटा,बेलगहना और केंदा चौकी के पुलिस जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गये । एसडीओपी गौरेला के अनुसार सभी घायलों को गौरेला और पेन्ड्रा के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल 7 से 8 लोगों का गहन उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जानकारी मिलने सभी को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भी लाया जा सकता है।