81 पटवारियों का तबादला आदेश जारी, भू अभिलेख शाखा में पदस्थ पटवारियों को तहसील हल्का में दी गई पदस्थापना
81 पटवारियों का तबादला आदेश जारी, भू अभिलेख शाखा में पदस्थ पटवारियों को तहसील हल्का में दी गई पदस्थापना
बिलासपुर। राजस्व अमले में जिला स्तर पर बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है। जिला प्रशासन ने 81 पटवारियों का किया तबादला आदेश जारी किया है। भू अभिलेख शाखा में पोस्टेड कई पटवारियों को तहसील हल्का में पदस्थापना दी गई है।
यह भी पढ़ें — एफआईआर लिखते ही थाने में हुआ बड़ा धमाका, तीन आरक्षक घायल दो की हालत गंभीर
जिला प्रशासन ने बड़ी सर्जरी करते हुए जिले के 81 पटवारियों का तबादला आदेश जारी किया है। भू अभिलेख शाखा मे पोस्टेड कई पटवारियों को तहसील, हल्का मे पदस्थापना दी गयी है। कई पटवारी लम्बे समय से एक ही हल्का में जमे हुए थे, जिन्हें इधर से उधर किया गया है। सूची के मुताबिक जिन पटवारियों का तबादला किया गया है, उन्हें जिले के बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, मरवाही और पेंड्रा तहसील के अलग-अलग हल्का में पदस्थापना दी गयी है।







Facebook



