पुलिस भर्ती में थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम

पुलिस भर्ती में थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम

पुलिस भर्ती में थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 2, 2018 11:59 am IST

अंबिकापुर/छत्तीसगढ़ सरकार के नए नियमों के अनुसार अब प्रदेश में तृतीय लिंग अभ्यर्थी भी छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल हो सकेंगे इस नियम के लागू हो जाने से प्रदेश के तृतीय लिंग अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है.ज्ञात हो कि तृतीय लिंग के प्रति अभी तक समाज में कोई खास स्थान नहीं बन पाया है.लेकिन रायगढ़ के महापौर पद की कुर्सी हासिल करने के बाद तृतीय लिंग के लोगों की जागरूकता बढ़ी है यही वजह है कि अंबिकापुर में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में भी तृतीय लिंग अभ्यर्थियों ने अपना दम खम दिखाया है और पुलिस में शामिल होने की इच्छा जतायी है.

ये भी पढ़े –बलात्कार की कोशिश पर चाची ने काटा गुप्तांग

इस दौरान जब आईबीसी की टीम  भर्ती के दौरान अभ्यास करती अक्षरा मंडल. से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक अपने जीवन यापन के लिए वो दूसरे लोगों पर आश्रित है कभी ट्रेन में तो कभी दुकानदारों से पैसे मांगकर अक्षरा अपना गुजारा करती है .लेकिन अब वह  खुद कुछ करना चाहती है और उसके इसी जिद ने उसे पुलिस भर्ती के फिजिकल फिटनेस में पास भी करा दिया है.

 ⁠

आपको यहां ये बताना जरुरी है कि अक्षरा महिलाओं की कैटेगरी में ही पुलिस भर्ती में शामिल है और जिस फिटनेस टेस्ट को महिलाएं भी पास नहीं कर पा रही हैं और उसे अक्षरा ने बखूबी पास कर लिया है और अब वो लिखित परीक्षा पास कर पुलिस में भर्ती होने का अपना सपना पूरा करना चाहती है.

ये भी पढ़े –कास्टिंग काउच पर माही ने किया खुलासा ,नाइटी में देखना चाहता था डायरेक्टर

.ज्ञात हो कि अंबिकापुर में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 17 तृतीय लिंग अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 2 अभ्यर्थी ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे और इसमें से भी सिर्फ एक ने ही टेस्ट पास किया हालांकि अभी भी जो अभ्यर्थी किसी कारण से टेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं वो अंतिम दिन भर्ती के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.इस विषय पर जब हमने एसपी, सरगुजा सदानंद कुमार से बात की तो उनका कहना था कि ये पहली बार है जब तृतीय लिंग अभ्यर्थियों की छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती हो रही है और इस भर्ती से अक्षरा जैसे तृतीय लिंग अभ्यर्थियों को अपनी किस्मत संवारने का मौका मिला है.

web team IBC24


लेखक के बारे में