विधानसभा में प्रणब मुखर्जी और मोतीलाल वोरा सहित दिवंगत सदस्‍यों को श्रद्धांजलि

विधानसभा में प्रणब मुखर्जी और मोतीलाल वोरा सहित दिवंगत सदस्‍यों को श्रद्धांजलि

विधानसभा में प्रणब मुखर्जी और मोतीलाल वोरा सहित दिवंगत सदस्‍यों को श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 19, 2021 11:45 am IST

लखनऊ, 19 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उत्‍तर प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल मोतीलाल वोरा, विधानसभा के दिवंगत हुए सदस्‍यों, उत्‍तराखंड त्रासदी और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। भारतीय राजनीति में उनका अहम योगदान रहा।

योगी ने कहा कि मुखर्जी सौम्‍य और मृदुभाषी नेता थे जिन्हें अंतरराष्‍ट्रीय तथा वित्‍तीय मामलों की समझ थी।

 ⁠

योगी ने वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके राजनीतिक जीवन की चर्चा की।

मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा के दिवंगत हुए सदस्‍यों, उत्‍तराखंड आपदा में मारे गए लोगों के अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों को भी सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी।

नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी, बसपा के नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस के अख्‍तर मसूद, अपना दल के नील रतन पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने भी सदन से खुद को संबद्ध करते हुए अपने-अपने दल की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौधरी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले उत्‍तर प्रदेश के दो किसानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।

भाषा आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में