ऑपरेशन ‘प्रहार’ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ 25 लाख का इनामी नक्सली हिड़मा

ऑपरेशन 'प्रहार' के दौरान गोली लगने से घायल हुआ 25 लाख का इनामी नक्सली हिड़मा

ऑपरेशन ‘प्रहार’ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ 25 लाख का इनामी नक्सली हिड़मा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: June 26, 2017 8:54 am IST

 

सुकमा में ऑपरेशन प्रहार के दौरान ईनामी नक्सली हिड़मा को गोली लगी, गोली लगने से हिड़माघायल है. नक्सली हिड़मा पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित है. बस्तर आईजी इसकी पुष्टि की है. 

वहीं सुकमा के तोंडामरका में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए. तीनों शहीद जवानों को सुकमा पुलिस लाइन में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवानों में दो जवान दोरनापाल इलाके के थे. जब दोनों जवानों कट्टम राजकुमार और मनीष का शव दोरनापाल पहुंचा. तो वहां भी दोनों जवानों को लोगों नें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. जवानों की शहादत पर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.

 ⁠


लेखक के बारे में