करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत

करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत

करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 3, 2020 10:05 am IST

भदोही (उप्र), तीन सितम्बर (भाषा) भदोही जिले के औराई इलाके में बृहस्पतिवार को करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में जय प्रकाश पाल अपने घर में पम्प लगवा रहा था। पंप लगा रहे रवि पाल (19) ने वाटर पम्प चालू किया तो वह उससे जुड़े बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया । उसे छटपटाते देख उसका छोटा भाई शुभम (17) उसे बचाने आया तो वह भी करंट की जद में आ गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

 ⁠

भाषा सं सलीम प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में