बांस काटने गये दो भाईयों की करंट लगने से मौत

बांस काटने गये दो भाईयों की करंट लगने से मौत

बांस काटने गये दो भाईयों की करंट लगने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 21, 2021 7:25 pm IST

मधेपुरा, 21 जून (भाषा) बिहार के मधेपुरा ज़िले के चौसा थाना अंतर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत के यमुनियां तोला में सोमवार को बांस कांटने गए दो भाईयों की करंट लगने से मौत हो गयी ।

चौसा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त प्रभाकर कुमार (20) और उसके मौसेरे भाई लोहा कुमार (22) के तौर पर की गई है।

प्रभाकर की बहन की 24 जून को शादी है जिसके मंडप के लिए वह अपने मौसेरे भाई के साथ बांस काटने गया था, बांस काटने के क्रम में करंट की चपेट में आने से दोनों युवक की मौत हो गई।

 ⁠

भाषा सं अनवर

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में