सड़क हादसे में दो कालीन बुनकरों की मौत

सड़क हादसे में दो कालीन बुनकरों की मौत

सड़क हादसे में दो कालीन बुनकरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: February 20, 2021 5:16 am IST

भदोही (उप्र) 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात कालीन बनाने वाली कंपनी से घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो बुनकरों को तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह ने बताया की दारा बिन्द (45) और उदय चंद बिन्द (35) ज्ञानपुर स्थित कालीन कंपनी से वापस अपने घर कोइलरा गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गोपपुर गांव के पास प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही कार ने आगे जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

घटना के बाद कार में सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं, कार को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में