बंधक बनाने का वीडियो वायरल होने पर दो सिपाही लाइन हाज़िर

बंधक बनाने का वीडियो वायरल होने पर दो सिपाही लाइन हाज़िर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: December 6, 2020 10:36 am IST
बंधक बनाने का वीडियो वायरल होने पर दो सिपाही लाइन हाज़िर

शाहजहांपुर (उप्र) छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो सिपाहियों ने एक गांव में पहुंचकर कथितरूप से बेवजह युवक की पिटाई कर दी जिसके विरोध में ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया हैl

मिली जानकारी के अनुसार थाना कटरा में तैनात सिपाही संदीप चौधरी तथा रवि लाल शनिवार रात हाजीपुर गांव पहुंचे और दरवाजे के द्वार पर खड़े एक युवक से पूछताछ के नाम पर कथित रूप से गाली गलौज की और जब युवक ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दीl

शोर शराबा सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और दोनों सिपाहियों को बंधक बना लिया तथा बाइक की चाबी भी छीन ली। बाद में सूचना पर थाना कटरा से भारी पुलिस बल पहुंचा तब ग्रामीणों ने सिपाहियों को छोड़ा। इसी बीच घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दियाl

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने रविवार को भाषा को बताया कि घटना उनके संज्ञान में आई और उसी समय प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही संदीप चौधरी और रवि लाल को रात में ही लाइन हाजिर कर दिया गया एवं मामले की जांच क्षेत्राधिकारी तिलहर को सौंप दी गई हैl

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)